सीमांत गंगी गांव में पहली बार पहुंची बिजली
उत्तराखण्ड
31 जनवरी 2025
सीमांत गंगी गांव में पहली बार पहुंची बिजली
धनौल्टी। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव तक बिजली की लाइन पहुंच गई है. बिजली की लाइन पहुंचने पर अब जल्द लोगों के घर रोशन होंगे. पूर्व में उरेड़ा विभाग ने गांव के लिए लाइन बनानी थी, लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य अधूरा ही रह गया. जिसके बाद उर्जा निगम ने गंगी गांव की विद्युत लाइन के लिए 1 करोड़ 2 लाख रूपये स्वीकृत किये.
उरेड़ा व ऊर्जा निगम में चल रहे विवाद को लेकर कुछ समय पूर्व टिहरी सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में आयोजित दिशा समिति की बैठक में इस बिंदु पर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें और निर्णय लिया गया कि गंगी गांव के लिए अवशेष करीब 12 किमी क्षेत्र में ऊर्जा निगम लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य करेगा. जिसके बाद गंगी गांव को ग्रिड से जोड़ने के लिए प्रणाली सुधार मद योजना के अंतर्गत वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने के बाद ऊर्जा निगम के द्वारा अवशेष लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया.
गंगी गांव में विद्युत लाइन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा प्रत्येक स्तर पर की जा रही निगरानी की गई. साथ ही उनके प्रयासों से आज गंगी गांव में विद्युत लाइन पहुंच गई है. जल्द ही गंगी गांव विद्युत लाइन से रोशन होगा. गंगी गांव टिहरी जनपद का सीमांत गांव है.