सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो जगह के नाम फिर बदले
उत्तराखण्ड
11 अप्रैल 2025
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो जगह के नाम फिर बदले
खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के मोहम्मदपुर भुड़िया का नाम पुलवामा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के नाम पर वीरेंद्रनगर और नानकमत्ता के मोहम्मद गंज का गुरु गोविंद सिंह के नाम पर गुरु गोविंद सिंह नगर करने की घोषणा की। बुधवार को आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम धामी ने कहा कि खटीमा व आसपास के क्षेत्र के सैनिक बहुल होने के कारण यहां भी प्रतीकात्मक सैन्य धाम बनाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है।
खटीमा स्थित तराई बीज विकास निगम के मैदान में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री धामी के पिता स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएम ने वीर नारियों, वीरांगनाओं को सम्मानित किया। शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएम ने चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के वीर शहीदों के साथ ही अपने पिता सूबेदार शेर सिंह धामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व नौ अप्रैल उनके जीवन का सबसे दुखद दिन रहा। इस दिन उन्होंने अपने प्रेरणास्रोत पिता को खो दिया। पिता ने जीवन के जिन मूल्यों की उन्हें शिक्षा दी, उन्हीं मूल्यों के सहारे आज वह जनसेवा की राह पर चल पा रहे हैं
मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं भी कीं
– पूर्व सैनिक की वीरांगनाओं और बेटियों को ड्रोन दीदी के रूप में रोजगार परख ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
-60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं और वीर नारियों को निशुल्क बद्री धाम की यात्रा कराई जाएगी।
– परमवीर चक्र विजेताओं को उत्तराखंड सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
– ग्राम सभा नगला के नानक सिंह के घर से ग्रोवर फार्म, बेगराज सिंह से बासुदेव आदि के घर की ओर तक हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।
-ग्राम प्रतापपुर में खाद गोदाम से तलवार फार्म होते हुए वकील फार्म तक हॉट सड़क का निर्माण किया जाएगा।
– पुरनापुर मेन रोड से जोगी ठेर तक हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।
– ग्राम पंचायत बरी अंजनिया रेलवे लाईन पास से भुड़रिया तक हॉटमिक्स का निर्माण किया जाएगा