सावन का तीसरा सोमवार – नगर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड
उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2025
सावन का तीसरा सोमवार – नगर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड
काशीपुर। आज शिव भक्तों का दिन है. आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस पावन मौके पर नगर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मोटेश्वर महादेव मंदिर, नागनाथ मन्दिर, पीपलेश्वर महादेव में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग तड़के से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
वैसे तो सावन का हर दिन पावन माना जाता है, लेकिन इस पूरे माह पड़ने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है. सोमवार को शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन भी माना जाता है. मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है. इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है. भगवान शंकर की आरती की जाती है. यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते हैं. यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यहीं से सृष्टि का संचालन करते हैं और जगत का कल्याण करते हैं।