साकेत नगर के मन्दिर में आज शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा
उत्तराखण्ड
4 दिसम्बर 2025
साकेत नगर के मन्दिर में आज शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा
काशीपुर। शिव मंदिर साकेत नगर काशीपुर वार्ड नंबर 38 में प्रातः ढोल नगाड़े के साथ जय घोष करते हुए कलश यात्रा प्रभात फेरी पंडित मनोज शर्मा जी के सानिध्य में जिसमें बच्चे,महिलाए व पुरुषों द्वारा निकाली गई
मंदिर में शिव परिवार,नंदी महाराज,हनुमान जी आदि मूर्ति स्थापित की गई तथा मंदिर में हवन किया गया व भंडारा कराकर प्रसाद वितरण किया जिसमें मुख्य यजमान मास्टर ध्यान सिंह, सोनू सिंह,राजीव कुमार, अवनीश चौहान,पार्षद अशोक सैनी,संजीव चौहान,विनेश कुमार एड.विजय चौहान,मुकेश चौहान,मंजू चौहान,सुमन देवी,स्नेह लता,दीपा रानी आदि उपस्थित रहे


