समर स्टडी हॉल विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन
उत्तराखण्ड
25 अप्रैल 2025
समर स्टडी हॉल विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन
काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र अग्रवाल एमडी केवीएस प्रीमियर द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया गया। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के प्रस्तुति को मुख्य अतिथि एवं अभिभावको द्वारा सराहा गया। मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्मित स्कूल कैबिनेट को बेैच प्रदान किए गए। जिसमें हेड बॉय सार्थक चोपड़ा, हेड गर्ल अंतरा आर्य, हेड प्रीफेक्ट माल्या अग्रवाल, गेम्स कैप्टन पूजा रावत, गेम्स वाइस कैप्टन ध्रुव विरमानी, गुलमोहर हाउस कैप्टन टॉरसा सिंह , अमलतास हाउस कैप्टन सुहाना थापा, कचनार हाउस कैप्टन कनिका शर्मा, कनेर हाउस कैप्टन स्नेहप्रीत कौर, आदि को बैच प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को बधाई दी गई एवं उन्हें उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक भी किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा हर कार्य को निष्पक्ष रूप से करने की शपथ भी दिलाई गई । स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को ज्ञानवर्धक पुस्तक देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोड़ा द्वारा किया गया इस अवसर पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, राजेंद्र सिंह फर्तियाल, सुमित बिष्ट, श्रीमती गीता भारद्वाज आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे