समर स्टडी हॉल के छात्रों ने अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में मारी बाज़ी
उत्तराखण्ड
27 मार्च 2025
समर स्टडी हॉल के छात्रों ने अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में मारी बाज़ी
काशीपुर। समर स्टडी हॉल, काशीपुर के छात्रों ने सिल्वर ज़ोन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कायरा निगम (कक्षा 2) और नविका पांडेय (कक्षा 2) ने उत्कृष्टता पदक अर्जित कर उत्तर ज़ोन टॉपर बनीं। कृष्णांश वोहरा (कक्षा 3) और अमोलि अग्रवाल (कक्षा 6) उत्कृष्टता पदक जीतकर हिंदी में राज्य टॉपर का गौरव प्राप्त किया।
अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह और प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने मेधावी छात्रों और उनके सम्मानित अभिभावकों को देते हुए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। समर स्टडी हॉल छात्रों की निरंतर प्रतिभाओं को निखारते हुए शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित कर रहा है।
विद्यालय द्वारा निम्न विषयों में जैसे अंग्रेजी , गणित , विज्ञान , सामान्य ज्ञान व हिंदी में निरंतर कराये जाते है।