सप्ताह में तीन दिन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन बंद
उत्तराखण्ड
20 नवम्बर 2025
सप्ताह में तीन दिन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन बंद
लालकुंआ। पूर्वाेत्तर रेलवे ने कोहरे को देखते हुए ट्रेनों के संचालन में कटौती कर दी है। अभी पुरानी दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन दो दिसंबर से सप्ताह में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को बंद किया गया है। जम्मू जाने वाली गरीब रथ और कानपुर वाली ट्रेन भी रद्द है। इस ट्रेन के भी फरवरी से ही शुरू होने के आसार हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार दिसंबर से ट्रेनों के फेरे कम होने जा रहे हैं। हर साल की तरह रेलवे ने इस बार भी रेलगाड़ियों में कमी करने की तैयारी शुरू कर दी है। अभी संपर्क क्रांति का शेड्यूल जारी हुआ है।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का लेट होने का सिलसिला जारी रहा। लगातार चार दिन से ट्रेन दिल्ली से वापसी में लेट हो रही है।


