Blog

सड़क किनारे कच्चे भवन बनाकर बसे लोग अतिक्रमणकारी की श्रेणी में चलेगा बुलडोजर

उत्तराखण्ड
21 जुलाई 2024
सड़क किनारे कच्चे भवन बनाकर बसे लोग अतिक्रमणकारी की श्रेणी में चलेगा बुलडोजर
रामनगर। सड़क किनारे बसे लोगों को हटाने की प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। 15 दिन की मोहलत खत्म होने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों कब्जा खुद ही हटा लेने को कहा। अतिक्रमणकारियों को दिया गया समय खत्म हो चुका है अब कभी भी बुलडोजर गरज सकता है।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास लोक निर्माण विभाग की सड़क किनारे कच्चे भवन बनाकर बसे लोग अतिक्रमणकारी की श्रेणी में आते हैं। सरकार के निर्देश पर लोनिवि ने पांच जुलाई को 15 दिन के अंदर सभी से अपने कब्जे हटाने को कहा था। चेतावनी दी थी कि यदि अतिक्रमणकारियों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभागीय कार्रवाई के तहत बुलडोजर चलाया जाएगा जिसका सारा खर्चा वहां बसे लोगों से ही वसूला जाएगा।

शनिवार को लोगों को दी गई मोहलत का आखिरी दिन होने पर तहसीलदार कुलदीप पांडेय और लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने वहां बसे लोगों से कब्जा हटा लेने को कहा। इस दौरान कई महिलाओं ने अधिकारियों से कहा कि वे अब कहां जाएंगे, महिलाओं ने अधिकारियों से कब्जा हटाने के लिए और समय देने की मांग की लेकिन अधिकारियों ने और समय देने से इन्कार कर दिया है। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि मुनादी करा दी गई है और जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *