Blog

संस्कार भारती द्वारा आयोजित बृज महोत्सव में कृष्ण भक्ति की धूम

उत्तराखण्ड
26 अगस्त 2024
संस्कार भारती द्वारा आयोजित बृज महोत्सव में कृष्ण भक्ति की धूम
रूद्रपुर। संस्कार भारती द्वारा आयोजित बृज महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियों ने दशर्याकों का मनमोह लिया, नगर के रुद्रा होटल के सभागार में बृज महोत्सव का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, क्षेत्र संगठन मंत्री वनवासी कल्याण आश्रम डाल चंद, संस्कार भारती अध्यक्ष कुशल अग्रवाल, भारत भूषण चुघ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। जिसके पश्चात संस्कार भारती के अध्यक्ष कुशाल अग्रवाल, महामंत्री सुनील शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष विमला रानी ने सभी आगंतुकों का विधिवत स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में सर्वाधिक प्राचीन सभ्यताओं में गिनी जाती है और श्रीकृष्ण के उपदेशों पर आधारित गीता संसार की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने का मार्ग प्रशस्त करती है। विधायक अरोरा के मुताबिक भारत के तीज त्यौहार एवं यहाँ की गौरव-शाली परंपराओं को दुनिया के अन्य देशों के लोग भी तेजी से आत्मसात कर रहे हैं। श्री अरोरा ने युवा पीढ़़ी का आह्वान करते हुए उन्हें सनातन धर्म का योद्धा बताते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु की पदवी पाने के लिये युवाओं की भूमिका अहम बताई। वहीं बृज महोत्सव में जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने श्रीकृष्ण द्वारा बाल्यकाल से लेकर जीवन पर्यन्त की गयी लीलाओं को नृत्य कला द्वारा अभिनीत किया।
अशोक कुमार सागर मीडिया प्रभारी संस्कार भारती रूद्रपुर द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने संस्कार भारती द्वारा आयोजित बृज महोत्सव को युवाओं को संस्कारवान बनाने में अमूल्य सहयोग देने वाला बताया। उन्होंने समाज से भगवान श्रीकृष्ण के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। बृज महोत्सव मे स्कूली बच्चों ने ‘‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’’ ‘‘कान्हा सोजा जरा’’, ’’राधा कैसे न जले,’’ वो है अलबेला मद नैनों वाला, ’’सपनो में रात में आया मुरलीवाला रे,’’ ’’मधुवन में राधा’’, ’’सो जा जरा गोपियों की विनती है कान्हा’’ आदि भक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्यु की धमाकेदार प्रस्तुति दी। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, द्वितीय जी0डी गोयनका स्कूल व तृतीय आर0ए0एन0 भूरारानी ने प्राप्त किया तथा सिनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर होली चाईल्ड स्कूल व द्वितीय सेंटमेरी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल व तृतीय आर0ए0एन0 बिलासपुर रहे। बृज महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूली बच्चों को संस्कार भारती द्वारा पुरूस्कार वितरित किये गये। कला गुरू के रूप में पंतनगर विश्व विद्यालय के प्रो0 डॉ रामजी मार्य को सम्मनित किया गया। निर्णायक मंडल में सुजीता नारंग, दिप्ती वी0एम0 व ज्योति भट्ट रहीं। इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी जसविंदर खरबंदा, संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रबंधक बिहानी इंटरनेशनल प्रा0 लि0 बी एल चोमवाल, एम0डी0 नीरज गुप्ता, विमल मेहरा, युगराज रघुवंशी, सुभाष शर्मा, शिव शंकर शर्मा, राजेश श्यामपुरिया, राजकुमार बदल, रवि अग्रवाल, हरवीर चौधरी, अरुण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अशोक सागर, ललित शर्मा, रश्मि रस्तोगी, शालिनी बोरा, दीपा जोशी, सुनीता नारंग, प्रमोद यादव, रामानन्द शर्मा, अक्षय गहलौत, अमित मित्तल, मनीष , चौ0 विनोद फौगाट, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवान, नीरज अग्रवल, चन्द्रपाल चौहान, संजय ठुकराल, विजय कक्कड़, दीपक कटारिया आदि थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैली बंसल, सुषमा अग्रवाल एवं विमल मेहरा द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *