संजीवनी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना शुरू
उत्तराखण्ड
26 फरवरी 2024
संजीवनी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना शुरू
काशीपुर। नगर के मुरादाबाद रोड पर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में आयुष्मान चिकित्सा का भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने आज रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान गुंजन सुखीजा एवं बाली ने कहा कि इस अस्पताल में आयुष्मान योजना शुरू होने से नगर व क्षेत्र के रोगियों को निशुल्क उपचार मिलने से काफी मदद मिलेगी। संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी एचआर मुकेश चावला ने बताया कि हॉस्पिटल में कुशल चिकित्सकों द्वारा सभी रोगों के उपचार की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। आयुष्मान योजना के शुभारंभ अवसर पर अस्पताल प्रबंध मनोन बाटला, अमित सक्सैना एडवोकेट, पवित्र शर्मा, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुधा शर्मा, डा. विजय शर्मा, पूर्व पार्षद देव प्रजापति मनोज बाली आदि मौजूद रहे।
कार्यालय –
यूके वार्ता
लाहोरियान, काशीपुर
मो0- 7037821378
अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन दे मात्र 10/- प्रतिदिन
अपने प्रतिष्ठान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का एक सरल माध्यम
यूके वार्ता हिन्दी न्यूज बेवसाइट मात्र छः माह ही 400000 (चार लाख से अधिक पाठकों तक पहुंच एक नई उड़ान)