श्री श्याम सेवक मंडल द्वारा बाबा की निशान यात्रा 7 नवंबर को
उत्तराखण्ड
4 नवम्बर 2024
श्री श्याम सेवक मंडल द्वारा बाबा की निशान यात्रा 7 नवंबर को
काशीपुर। श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र अरोरा ने बताया कि आगामी 7 नवंबर को दोपहर एक बजे बाबा की निशान यात्रा नगर के गंगे बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर मेन बाजार, टांडा तिराहा से जसपुर बस स्टैंड होते हुए श्री श्याम धाम दर्शन विहार कालोनी फल मंडी के सामने ईशान हॉस्पिटल के पीछे संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि रविवार 10 नवंबर की सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल संकीर्तन महोत्सव का आयोजन चौती मैदान में होगा, जिसमे पंजाब से मयंक अग्रवाल, काशीपुर से शुभम तिलकधारी, मुरादाबाद से नागेन्द्र सूर्यवंशी, वंशिका गुप्ता, दिशा अरोरा, शिवा दासी, प्राची तिवारी आदि भजन गायक अपने सुंदर व मनोहारी भजन प्रस्तुत करेंगे। बताया कि अध्यक्ष अमित चौहान के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव यादव, प्रचार मंत्री मनोज अरोरा व बलवीर सिंह, चन्दर सिंह जस्सी, चन्द्रवार सिंह, मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता, राकेश वर्मा, श्याम सुंदर, विकास जैन आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। श्री अरोरा ने ने सभी धर्मप्रमी जनता से सपरिवार निशान यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
यूके वार्ता
कार्यालय – भारत प्रेस गली, डाक्टर लेन, काशीपुर
मो0- 9837821378