श्री रामा कृष्णा ड्रामेट्रिक क्लब पंजाबी रामलीला का शुभारम्भ आज
उत्तराखण्ड
30 सितम्बर 2024
श्री रामा कृष्णा ड्रामेट्रिक क्लब पंजाबी रामलीला का शुभारम्भ आज
काशीपुर। श्री रामा कृष्णा ड्रामेट्रिक क्लब डाकखाने के सामने के रंगमंच पर भव्य पंजाबी रामलीला का शुभारम्भ आज किया जायेगा है ।
श्री रामा कृष्णा ड्रामेट्रिक क्लब के सदस्य सुधीर अरोरा ने बताया कि उद्घाटन त्रिलोक सिंह चीमा (माननीय विधायक ) करेंगे एवं जिसकी अध्यक्षता दीपक बाली (वरिष्ठ समाज सेवी ) करेंगे।
उन्होने सभी से अपील की है कि ठीक 9.30 पर आयोजित उद्घाटन समारोह मे अवश्य सम्मलित हों एवं अपना स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान करें। उद्धघाटन के पश्चात् लीला का मंचन शुरू होगा रावण एवं महादेव के वार्तालाप एवं चन्द्रहास तलवार का दिया जाना आज की लीला का मुख्य आकर्षण होंगे!
कार्यालय –
नीरज ठाकुर
यूके वार्ता – हिन्दी न्यूज बेवसाइट
डॉक्टर लेन, भारत प्रेस गली, काशीपुर
मोबाइल – 9837821378