श्री धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की निकाली शोभा यात्रा
उत्तराखण्ड
14 दिसम्बर 2023
श्री धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की निकाली शोभा यात्रा
काशीपुर। श्री धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा तारावती सरोजनी देवी विद्यालय से धूमधाम से निकाली गई। विद्यालय में कलश का पूजन कर खुली गाड़ी में कलश को रखा गया। आगे बाइक रैली, कलश का रथ, कारों का काफिला चल रहा था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा विद्यालय से शुरू होकर टांडा चौराहा, रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप चौक, रामलीला मैदान, चीमा चौराहा, शिव नगर कॉलोनी, जसपुर खुर्द होते हुए मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंची। जहां आरती पूजन के बाद पूजित अक्षतों को ग्रामीण व शहर के विभिन्न भागों के लिए भेजा गया। जिला प्रचारक सौरभ जोशी ने कहा कि प्रभु श्री राम 22 जनवरी को श्री धाम अयोध्या मंदिर में विराजेंगे। उन्होंने लोगों से कहा दीपावली के तरह घरों में दीपक जलाएं।
वहां पर नगर संचालक अमित मित्तल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, डॉ. अक्षय कुमार, खिलेंद्र चौधरी, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, राम महरोत्रा आदि उपस्थित रहे।