श्री चैती मेला में श्रीठाकुर महासभा द्वारा निःशुल्क प्याऊ के सम्बन्ध की बैठक
उत्तराखण्ड
22 मार्च 2025
श्री चैती मेला में श्रीठाकुर महासभा द्वारा निःशुल्क प्याऊ के सम्बन्ध की बैठक
काशीपुर। श्री चैती मेला काशीपुर चैत्र नवरात्र में आरम्भ हो जायेगा। इसके लिए श्रीठाकुर महासभा काशीपुर ने आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए पिछले 98 वर्ष से लग रही प्याऊ को इस बार भी श्री चैती मंदिर के सामने कुंए पर निःशुल्क प्याऊ लगाने का बैठक की।
आपके बता दे की श्री चैती मेले में श्रीठाकुर महासभा काशीपुर के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एक सप्ताह तक मेले में निःशुल्क स्वच्छ शीतल जल, बैठने व रात्रि विश्राम की व्यवस्था हर वर्ष ठाकुर समाज के योगदान के द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जाती है जिसमें मेला प्रशासन द्वारा प्याऊ लगाने के लिए हर वर्ष निःशुल्क भूखण्ड में भी सभा को उपलब्ध कराया जाता है।
बैठक में श्रीठाकुर महासभा द्वारा सदस्यों द्वारा प्रत्येक दिन अपनी-अपनी नियमित उपस्थित व टैन्ट लगवाने, मिनरल वाटर की व्यवस्था, प्रशासन को प्याऊ लगाने की सूचना की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में वीर सिंह, नवनीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, पंकज ठाकुर, अजय ठाकुर, पवन ठाकुर, नीरज ठाकुर, विकास ठाकुर आदि उपस्थित रहे।