श्री चैती मेला अपने पूरे यौवन पर, मेले में बढ़ रही भारी भीड़
उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2025
श्री चैती मेला अपने पूरे यौवन पर, मेले में बढ़ रही भारी भीड़
काशीपुर। श्री चैती मेला अपने पूरे यौवन आ गया है आज दशमी के दिन प्रातः मेले मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने वालों की भारी भीड़ लग रही है। कल रात्रि मेले में भी खरीदारों की भी काफी बढ़ गई। सीमावर्ती काशीपुर में चैती मेले का आयोजन प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के मौके पर किया जाता है यह मेला लगभग एक माह तक रहता है मेले में यूपी के ठाकुरद्वारा, रामपुर, सम्भल, बरेली बिजनौर क्षेत्र के जनता पहुंचती है जबकि उत्तराखण्ड के 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग मेले का आंनद उठाते है मेले में महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री और घरेलू उपयोग की सामग्री के साथ ही सिलबटना आदि की खरीदते दिखी। जबकि बच्चों ने झूले और खेल तमाश का आनन्द उठाते दिखें। मेले में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।