उत्तराखंड

श्री गंगे बाबा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का श्रद्धालुओं ने किया रसपान

उत्तराखण्ड
3 मई 2025
श्री गंगे बाबा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का श्रद्धालुओं ने किया रसपान
काशीपुर। श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में पूज्य श्री अमित मोहन व्यास जी के पावन श्रीमुख से श्रद्धालुओं ने दिव्य प्रसंगों का रसपान किया। कथा के दौरान मंदिर परिसर में गूंजते भजनों और हरिनाम संकीर्तन से वातावरण भक्तिरस में सराबोर रहा। शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस के प्रमुख प्रसंग सृष्टि की उत्पत्ति, ब्रह्मा, विष्णु और महादेव की उत्पत्ति का भावपूर्ण वर्णन, नारद जी के जीवन की कथा, भक्ति के बीज का अंकुरण, ध्रुव चरित्र तथा बालक ध्रुव की दृढ़ भक्ति और भगवान से प्रत्यक्ष साक्षात्कार, प्रहलाद चरित्रा, बाल भक्त की निस्वार्थ भक्ति एवं हिरण्यकश्यप वध, भक्ति का भाव और उसका फल, भक्ति मार्ग की सर्वाेच्चता पर प्रकाश व्यास जी ने उक्त प्रसंगों को सरल भाषा, सुंदर उदाहरणों और भावविभोर शैली में प्रस्तुत किया, जिससे श्रद्धालुओं के मन में गहरी आस्था और भक्ति की अनुभूति हुई। तृतीय दिवस आज शनिवार को कथा में निम्नलिखित प्रसंगों का दिव्य श्रवण कराया जाएगा, जिसमें गजेन्द्र मोक्ष, संकट में भगवान की कृपा और उद्धार, अजामिल मोक्ष ओर अंत समय में हरिनाम का प्रभाव, बलि चरित्रा एवं वामन अवतार, दान, विनम्रता और भगवान की लीला, श्रीराम जन्म मर्यादा पुरुषोत्तम की दिव्य कथा का प्रारंभ इन प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को हरिनाम, विश्वास और समर्पण के महत्व का गहन अनुभव प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *