उत्तराखंड

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दुकानों पर सज गए पोशाक से लेकर झूले

उत्तराखण्ड
12 अगस्त 2025
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दुकानों पर सज गए पोशाक से लेकर झूले
काशीपुर। नगर में बाजार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयार हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दुकानों पर लड्डू गोपाल सज गए हैं। उनकी पोशाक से लेकर झूले आदि बाजारों में बिक्री के लिए तैयार है। भक्तगण भी पर्व की तैयारियों में लगे हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 और 16 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजार में श्रीकृष्ण के बाल रूप की मूर्तियां और राधा-कृष्ण की मूर्तियां अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है। महानगर के देहरादून रोड स्थित बाजार और पुराने शहर में दुकानदार भी मूर्तियों के थोक व्यापारियों से लड्डू गोपाल और अन्य प्रतिमाओं की खरीदारी कर रहे हैं।

राधा-कृष्ण की पोशाक की भी धूम है। दुकानों में राधा-कृष्ण की पोशाकों की बिक्री भी आरंभ हो गई है। दुकानों पर मेवे के स्टॉल आकर्षक रूप से सजने लगे हैं। घरों में भी झांकियां सजाने के लिए सामानों की बिक्री हो रही है। लड्डू गोपाल के लिए पगड़ी, झूला, पोशाक, मोर पंख, व मुकुड, मोतियों की माला, बांसुरी आदि की खरीदारी की जा रही है।

बाजार में इस समय भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा दो सौ रुपये से लेकर आठ सौ रुपये तक बिक रही है। रविवार को महिलाएं और युवतियां श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को खरीदती दिखीं तो कुछ ने श्रीकृष्ण को झुलाने के लिए पालने खरीदे। पोशाक भी 50-100 रुपये से शुरू है। जो अपने आकर्षण डिजाइन और लगे हुए स्टोन के हिसाब से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *