उत्तराखंड

श्री कायस्थ सभा काशीपुर के अभिताभ-अध्यक्ष व राजेश – सचिव निर्वाचित

उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2025
श्री कायस्थ सभा काशीपुर के अभिताभ-अध्यक्ष व राजेश – सचिव निर्वाचित
काशीपुर। श्री कायस्थ सभा काशीपुर भवन में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सम्मानित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया । आगामी प्रबंधकारिणी समिति के गठन अशोक सक्सेना मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी सुशील सक्सेना एवं मुकेश सक्सेना जी द्वारा सम्मानित सदन के सम्मुख संस्था संविधान में कार्यकारिणी निर्वाचन हेतु वर्णित पैरा संख्या 9 (ब) का बिंदु संख्या 1 के अनुसार निर्वाचन की विधि पढ़कर सुनाई गई जिसके अनुसार कार्यकारिणी का निर्वाचन आम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा किया जा सकता है । इस पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एकमत से समर्थन किया गया और कहा गया कि संस्था के समय एवं संसाधन की बचत करते हुए संस्था हित में इसी विधि से आज ही निर्वाचन कार्य पूर्ण किया गया। इस पर मेरे द्वारा संविधान के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसके अनुसार गठित नई कार्यकारिणी निम्नवत रही।

अध्यक्ष – अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, उपाध्यक्ष – प्रदीप सक्सेना, अमित सक्सेना, सचिव – राजेश कुमार सक्सेना, उपसचिव – अरविंद सक्सेना, कुलदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष – किशन अवतार सक्सेना, आय व्यय निरीक्षक – ज्ञानेंद्र सक्सेना, विधि अधिकारी – अपूर्व चित्रांश, कार्यकारिणी सदस्य -आशीष भटनागर, अमोल श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, अनूप सक्सेना, राजेश सक्सेना (आई जी एल वाले) गठन के उपरांत सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को भगवान चित्रगुप्त के समक्ष पद की औपचारिक शपथ दिलाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *