श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस नगर में निकली कलश यात्रा
उत्तराखण्ड
23 अगस्त 2024
श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस नगर में निकली कलश यात्रा
काशीपुर। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा का बड़ा ही भव्य आयोजन किया गया जो छोटा शिव मंदिर टीचर्स कॉलोनी से होकर तहसील में बाजार होते हुए खत्री सभा ढोल नगाड़ों और जयकारों के साथ पहुंची। भत्तिभाव से भजन-कीर्तन करते हुए महिलाओं ने नाच गाने के साथ कलश यात्रा की शोभा बढ़ाते हुए श्री कृष्ण भगवान के जयकारे लगाए। जिसमें सैकड़ो मातृशत्ति ने प्रतिभाशाली आस्था के इस पर्व में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कलश यात्रा के उपरांत जलपान की व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण किया गया।
प्रथम दिवस में श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग में भागवत द्वारा भत्ति का कल्याण में कथा व्यास स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज के द्वारा भत्ति के द्वारा किस प्रकार से भत्तफों का कल्याण हुआ है और श्री कृष्ण भगवान की भत्ति करने से जिन-जिन भत्तों का कल्याण हुआ है उनकी कथा को बड़े ही मोहक ढंग से भत्तों के सामने वाचन करते हुए जयकारों की गूंज उठी। और साथ ही सारा वातावरण भत्तिमय हो गया। आयोजक मंडल के सदस्य अरविंद गुप्ता के द्वारा बताया गया कि महिलाओं में पूजा शर्मा, किरण देवी, शोभा, सुनीता, सरोज, शकुंतला, सावित्राी, मंजू आदि सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही।