श्रीमती सीमा टंडन की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत
25 जनवरी 2025
श्रीमती सीमा टंडन की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत
काशीपुर। नगर निकाय चुनाव में वार्ड नं0 28 से भाजपा की श्रीमती सीमा टण्डन ने वार्ड में कमल का फूल खिलाकर ऐतिहासिक तीसरी बार जीत हासिल की। श्रीमती सीमा टण्डन के निवास पर बधाई देने वालों का भीड लगी। श्रीमती सीमा टण्डन ने अपनी विजयी का श्रेय अपने वार्ड के मतदाताओं को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे वार्डवासियों ने मुझे तीसरी बार विजयी दिलाई है मैं मतदाताओं की आजीवन आभारी रहूंगी।