उत्तराखंड

शैरी ने रचा इतिहास – जीता मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब

दिल्ली
शैरी ने रचा इतिहास – जीता मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब
दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स 2025 में भारत ने इतिहास ही रच दिया है. मिसेज यूनिवर्स का 48वां संस्करण फिलीपीन्स के मनीला में आयोजित हुआ था. इस खिताब को जीतने वाली कंटेस्टेंट शैरी सिंह हैं. ये भारत के लिए गर्व का पल है. क्राउन पहनते हुए शैरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नम आंखों के साथ क्राउन को पहनते हुए देखा जा सकता है. इस प्रतियोगिता में 120 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था और सभी को पछाड़ शैरी ने इतिहास ही रच दिया.

मिसेज यूनिवर्स 2025 के रनरअप की बात की जाए तो जहां इसकी विनर शैरी सिंह रहीं. वहीं, फर्स्ट रनर अप सेंट पीटर्सबर्ग, सेकेंड रनरअप फिलीपींस, तीसरे रनरअप- एशिया और चौथे स्थान पर रूस ने जगह बनाई है. मिसेज यूनिवर्स के विनर्स की जानकारी यूएमबी पेजेंट के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है.

शैरी सिंह का क्राउन जीतने के बाद एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें वह भावुक नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि ये जीत सिर्फ उनकी अकेले की नहीं है. उन्होंने इस जीत को उन महिलाओं की जीत बताया, जिन्होंने अपनी जिंदगी को सपनों से परे जिया है या फिर अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही दुनिया को दिखाना चाहती थीं कि सिर्फ सुंदरता ही नहीं ताकत, दयालुता, समझदारी सुंदरता को परिभाषित करती है. उनका मानना है कि ब्यूटी विद ब्रेन होना जरूरी है.

आपको बता दें कि यूएमबी पेजेंट्स की नेशनल डायरेक्टर उर्मिमाला बोरुआ ने भी मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शैरी सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें शैरी की मेहनत पर भरोसा था. इस ऐतिहासिक जीत के लिए वह गौरान्वित महसूस कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *