शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति को लगाया साइबर ठगों ने 12 लाख रुपये का चूना
उत्तराखण्ड
17 अगस्त 2025
शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति को लगाया साइबर ठगों ने 12 लाख रुपये का चूना
रुद्रपुर में एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने 12 लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उसे रुद्रपुर कोतवाली ट्रांसफर कर दिया है।
वार्ड नंबर छह भूतबंगला निवासी पुष्कर सिंह बोरा के अनुसार कुछ समय पूर्व उनके टेलीग्राम पर रक्षिता नाम के अकाउंट से उनको मैसेज आया था। उसने खुद को शॉपवेयर ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताते हुए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल का लिंक भेजा था। इस लिंक से उनका ट्रेडिंग निवेश एकाउंट खुलवाया गया।
विज्ञापन
रक्षिता ने उनको टेलीग्राम अकाउंट से शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने की जानकारी देती थी। उनको निवेश कर ज्यादा मुनाफा करने का लालच दिया गया। मुनाफे के लालच में अपने दो बैंक खातों से 18 जून से 10 जुलाई तक 10 ट्रांजेक्शन से 12,01,601 रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर किए थे। 18 जून को उनके बैंक खातों में दो बार 16,782 और 34,041 रुपये लाभ सहित वापस दिए गए।
उन्होंने पोर्टल पर निवेश की गई धनराशि में अत्यधिक लाभ प्रदर्शित होने पर उसे निकालने का आग्रह किया। इस पर उनको 1,41,837 रुपये टैक्स देने पर ही पैसे विड्राल होने की बात कही थी। इस पर उनको अपने साथ साइबर ठगी का अंदेशा हुआ था। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत 24 जुलाई को एनसीआरपी पोर्टल पर की थी। साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर उसे रुद्रपुर कोतवाली ट्रांसफर किया गया है।


