शिक्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एंड कोडिंग का प्रशिक्षण पाकर इस ज्ञान से छात्रों को रूबरू कराएंगे
उत्तराखण्ड
3 फरवरी 2025
शिक्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एंड कोडिंग का प्रशिक्षण पाकर इस ज्ञान से छात्रों को रूबरू कराएंगे
काशीपुर। तकनीकी क्षेत्र में कुछ कर गुजरने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सोचना नहीं पड़ेगा। इसके लिए शिक्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एंड कोडिंग का प्रशिक्षण पाकर इस ज्ञान से छात्रों को रूबरू कराएंगे।
दरअसल, सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं। इनमें से कुछ अलग करने का माददा रखते हैं,, लेकिन आर्थिक तंगी और प्लेटफार्म नहीं मिलने पर उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए 13 जनवरी को राज्य परियोजना कार्यालय और आईआईटी दिल्ली के आई-हब फाउंडेशन फोर कोबोटिक्स टेक्नॉलोजी इनोवेशन हब (आईएचएफसी) के बीच अनुबंध हुआ है। इसके आधार पर संस्था उत्तराखंड के 780 शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड कोडिंग विषय पर 10 दिन का प्रशिक्षण देगी। यह प्रशिक्षण पांच-पांच दिन ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में होगा। ऊधमसिंह नगर से 30 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा