शादियों के सीजन शुरू होते ही सब्जियों की कीमत बढ़ी
उत्तराखण्ड
3 नवम्बर 2025
शादियों के सीजन शुरू होते ही सब्जियों की कीमत बढ़ी
काशीपुर। देवउठान एकादशी के बाद से शादियों के सीजन शुरू होते है शादियों के सीजन शुरू होते ही सब्जियों के भारी दामों उछाल आया हैं। फुटकर से लेकर थोक तक सभी की कीमत में 25 से 35 रुपये तक वृद्धि हुई हैं। बेहतर स्वाद में टमाटर का तड़का लगाने के लिए लोगों को अपनी जेब को ढीली करनी होगी। दामों की वृद्धि से गृहणियों के बजट का संतुलन बिगड़ गया हैं।
मंडी में कई सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सीजन शुरू होते ही माल की मांग अधिक बढ़ जाती हैं। ग्राहकों की मांग के मुताबिक मंडी में माल समय से नहीं पहुंच पाता है। इसके चलते सब्जियों के कीमतों में वृद्धि हो जाती हैं।


