उत्तराखंड

शहर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौंक का होगा शानदार सौंदर्यकरण

उत्तराखण्ड
26 दिसम्बर 2025
शहर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौंक का होगा शानदार सौंदर्यकरण
काशीपुर। शहर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौंक का शानदार सौंदर्यकरण करने हेतु आज महापौर दीपक बाली ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उन्हें अवशयक दिशा निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी औपचारिकताएं पुरी होने के बाद माह फरवरी से चौराहे का सौंदर्य करण शुरू हो जाए। यह चौराहा काशीपुर की आन बान और शान है लिहाजा इसे ऐसा सजाएंगे कि लोग देखते रह जाए।
महापौर श्री बाली ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी युवा हृदय सम्राट एवं विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का काशीपुर को पूरा स्नेह सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है लिहाजा उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन मे पूरे काशीपुर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर तथा स्वस्थ काशीपुर बना दिया जाएगा और बाहर से आने वाले लोगों को साफ दिखाई देगा कि काशीपुर बदल रहा है और अब यह पुराने वाला काशीपुर नहीं । आज दिन में 11.00 बजे महापौर दीपक बाली महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे। उनके साथ पेयजल परियोजना प्रबंधक तथा अधिशासी अभियंता प्राधिकरण नरेंद्र नवानी एवं पेयजल निगम के आर्किटेक्ट हेम जोशी भी थे। महापौर ने इन दोनों को पूरे चौराहे का निरीक्षण कराया और कहां-कहां किस तरह का सौंदर्य करण होना है यह सब समझाया। अधिकारियों ने कहा कि महापौर जैसा सौंदर्यकरण चाहते हैं उससे भी बेहतर करके दिया जाएगा और इस काम में तेजी लाई जा रही है। उधर महापौर दीपक बाली ने कहा कि सौंदर्य करण का काम सरकारी विभाग कर रहे हैं जिनमें निगम सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि सौंदर्य करण के नाम पर चौडीकारण हेतु कहीं भी किसी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। इस क्षेत्र में पौधारोपण, फैंसी लाइट के साथ-साथ गुरुद्वारा होने के चलते आर ओ बी के नीचे आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए थोड़ा सा पार्किंग क्षेत्र भी रखा जाएगा। एक सवाल के जवाब में महापौर ने कहा कि शहर में जितने भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त स्थिति में है उन सभी को बदलने की कार्रवाई चल रही है और विद्युत विभाग ने 1000 पोल खरीदने की व्यवस्था की है। नगर में बार-बार खोदी जा रही सड़कों के बारे में उन्होंने साफ कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और यदि कोई भी विभाग नगर निगम को विश्वास में लिए बगैर नगर निगम की सड़कों को तोड़कर डालता है तो उन सरकारी विभागों के विरुद्ध जरूरत पड़ी तो वे मुकदमा तक दर्ज कराएंगे क्योंकि सड़के तोड़कर छोड़ दी जाती है और उससे जनता को बहुत परेशानियां होती है। जो भी विभाग सड़कों को तोड़ेंगे उन्हें यह भी बताना होगा कि वह उस सड़क को कितनी समय सीमा में ठीक करके देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *