शनि जयन्ती के अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर में धर्मिक अनुष्ठान के उपरांत खिचड़ी व शरबत वितरण
उत्तराखण्ड
27 मई 2025
शनि जयन्ती के अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर में धर्मिक अनुष्ठान के उपरांत खिचड़ी व शरबत वितरण
काशीपुर। शनि जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शीतला माता मंदिर में धर्मिक अनुष्ठान के उपरांत खिचड़ी व शरबत वितरण किया गया। इस दौरान शनि जयंती का महत्व बताते हुए मंदिर के प्रबंध्क/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने कहा कि शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है, जो मनुष्यों को उनके कर्मों के अनुरूप पफल प्रदान करते हैं। ऐसी मान्यता है कि शनि जयंती के दिन विधि-विधन से शनिदेव की पूजा-अर्चना करने से शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती जैसे विभिन्न कष्टों से राहत मिलती है तथा जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर अंकित शर्मा, मनोज मेहरोत्रा, सोनू सागर, हिमांशु गौरव, राम सिंह, राजन शर्मा, रोहित तनेजा, मनीषा तनेजा, तीरथ सिंह, श्रीमती शशि मिश्रा, चांदनी मिश्रा आदि मुख्यतः उपस्थित थे।