वेटीको क्वीन 2024 प्रतियोगिता में डा. रचना मिस उत्तराखंड व डा. कामिनी बिष्ट रनर अप
उत्तराखण्ड
25 अगस्त 2024
वेटीको क्वीन 2024 प्रतियोगिता में डा. रचना मिस उत्तराखंड व डा. कामिनी बिष्ट रनर अप
देहरादून। भारतीय पशु चिकित्सा संघ और सैफी वैटमेड इंडिया की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर वेटीगो क्वीन इंडिया 2024 प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में हुआ। प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के पशु चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत डा. रचना टम्टा और डा. कामिनी बिष्ट ने प्रतिभाग किया। डा. रचना टम्टा को वेटीको क्वीन 2024 मिस उत्तराखंड, मिस स्पेक्टीकुलर आइज और राष्ट्रीय स्तर पर पीपल चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डा. कामिनी बिष्ट को वेटीको क्वीन मिस नॉर्थ इंडिया, मिस वाइवेसियस और राष्ट्रीय स्तर पर पीपल चॉइस अवार्ड रनर अप से सम्मानित किया गया।