विनाशकारी भूकंप में नेपाल में अब तक 70 लोगों की मौत
उत्तराखंड
4 नवंबर 2023
विनाशकारी भूकंप में नेपाल में अब तक 70 लोगों की मौत
देहरादून | नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। इस विनाशकारी भूकंप में नेपाल में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों के घायलहो ने की भी सूचना है। रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोटमें 34 लोग मारे गए हैं। रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराजभ ट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का के हवाले सेहै न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए
भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था । नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है।
भूकंप के झटके काशीपुर उत्तराखंड सहित एनसीआर सहित यूपी में भी महसूस किया है उत्तराखंड में किसी भी प्रकार , के नुकसान की सूचना नहीं मिली है