उत्तराखंड

वार्ड नं0 34 के मतदाता बहकावे में आकर, छोटे-मोटे प्रलोभन लेकर, या भावनात्मक अपीलों में फंसकर वोट न करें – विशाल भारद्वाज

उत्तराखण्ड
18 जनवरी 2025
वार्ड नं0 34 के मतदाता बहकावे में आकर, छोटे-मोटे प्रलोभन लेकर, या भावनात्मक अपीलों में फंसकर वोट न करें – विशाल भारद्वाज
काशीपुर। । नगर निकाय चुनाव का माहौल गरमा चुका है। वार्ड नं0 34 गिरीताल के प्रत्याशी विशाल भारद्वाज ने कहा कि बड़े-बड़े वादे, रोने-धोने की राजनीति जैसे प्रयासों के बीच असली फैसला अब जनता के हाथ में है। उन्होंने जनता से अपील की जा रही है कि वे अपने वोट के महत्व को समझें और सोच-समझकर अपना नेता चुनें, क्योंकि यह उनका अधिकार है, जो उनके और उनके क्षेत्र के भविष्य को तय करेगा। इसलिए वार्ड नं0 34 के सभी मतदाता घण्टी के निशान पर मोहर लगाकर विजयी जनता का अधिकार और जिम्मेदारी चुनाव केवल एक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। संविधान ने हर नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया है। यह अधिकार हमें यह शक्ति देता है कि हम अपने लिए एक ऐसा प्रतिनिधि चुनें, जो हमारी समस्याओं को समझे और उनका समाधान करे। जनता का वोट ही तय करता है कि किसे सत्ता मिलेगी। लेकिन कई बार विरोधियोें के वादों और दिखावे के चक्कर में फंस जाती है। नेता चुनाव के दौरान हर दरवाजे पर दस्तक देते हैं, लेकिन जीतने के बाद वही नेता अक्सर गायब हो जाते हैं। किसी के बहकावे में आकर, छोटे-मोटे प्रलोभन लेकर, या भावनात्मक अपीलों में फंसकर वोट न करें। जनता को यह देखना चाहिए कि कौन-सा प्रत्याशी उनके क्षेत्र में असली बदलाव लाने की क्षमता रखता है। किसी भी प्रत्याशी के वादों का मूल्यांकन करें और यह सोचें कि क्या वह वास्तव में आपके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकता है। उन्होंने अपील की कि 23 तारीख को होने वाला यह चुनाव पार्षद चुनने का नहीं है, बल्कि यह आपके अधिकारों और भविष्य का फैसला करेगा। लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब जनता अपने अधिकारों का उपयोग सही तरीके से करे। सोचिए, समझिए, और सही को चुनिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *