वार्ड के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं – सीमा टण्डन
उत्तराखण्ड
7 जनवरी 2025
वार्ड के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं – सीमा टण्डन
काशीपुर। काशीपुर के वार्ड संख्या 28 लाहोरियान, रहमखानी, खालसा ने भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया । प्रचार के दौरान उन्होंने इस वार्ड के अलग-अलग इलाकों में वार्डवासियों से संपर्क कर वार्ड के लिये अपने विजन और कार्यक्रमों के बारे में बताया।
प्रचार के दौरान वार्ड संख्या 28 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन ने कहा कि में अपने वार्ड के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं और जनता की जो भी समस्याएं होंगी उन समस्याओं का समाधान करने के लिए में हमेशा तैयार हूं।। उन्होंने कहा कि मुझे वार्ड का अपार समर्थन मिल रहा है वार्ड के हर व्यक्ति के हक और उनकी बेहतरी के लिए हमेशा कार्य करूंगी। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने की अपील की है। प्रचार के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।