उत्तराखंड

लक्ष्मीपुर माइनर पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने का कार्य दोबारा से शुरू

उत्तराखण्ड
28 सितम्बर 2025
लक्ष्मीपुर माइनर पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने का कार्य दोबारा से शुरू
काशीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर लक्ष्मीपुर माइनर पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने का कार्य दोबारा से शुरू हो गया है। शहर के अंदर माइनर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर माइनर पर हुए अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने का प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करा दी है।
नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदौला, एसएनए कमल मेहता ने शनिवार को बैठक कर लक्ष्मीपुर माइनर पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने की रूपरेखा तैयार की। आयुक्त ने बताया कि मोहल्ला कटरामालियान निवासी एक व्यक्ति ने लक्ष्मीपुर माइनर पर हुए अतिक्रमण के मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की हुई है। जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नगर निगम, राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग को अतिक्रमण चिह्नित करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लगभग तीन किमी लंबी माइनर का कुछ हिस्सा शहर की तंग गलियों से होकर गुजरता है। जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते अब माइनर से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत अतिक्रमण को चिह्नित करके लाल निशान लगाए जाएंगे। साथ ही अतिक्रमणकारियों को 15 दिन का नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्ष पहले चिह्नित लगभग 33 अतिक्रमण न्यायालय में चले गए हैं। जहां उनका वाद विचाराधीन है। पहले दिन 14 अतिक्रमणों पर लाल निशान लगाए गए हैं। टीम में राजस्व कानूनगो फूल सिंह, पटवारी रोहित शर्मा, धीरेंद्र तलवार, नगर निगम के पटवारी दिलशाद हुसैन, सिंचाई विभाग के जयकिशन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *