उत्तराखंड

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर विभिन्न संगठनों ने किया महापौर दीपक बाली का स्वागत

उत्तराखण्ड
9 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर विभिन्न संगठनों ने किया महापौर दीपक बाली का स्वागत
काशीपुर। महापौर दीपक बाली को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रफुल्लित हुए नगर निगम के सभी पार्षदों सहित अनेक संगठनों ने आज उनका नगर निगम सभागार में शानदार स्वागत किया और उनकी इस नियुक्ति को काशीपुर के लिए एक गौरवान्वित अनुभूति बताया। पार्षदों एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि महापौर दीपक बाली ने विकास के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शी सोच के चलते काशीपुर का जिस तरह से नाम रोशन किया है उसके लिए वें बधाई के पात्र हैं जिसके लिए उन्हें अब महापौर के साथ-साथ विकास पुरुष भी कहा जाए। अपने अभिनंदन समारोह में महापौर दीपक बाली ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान मिला है वह सब काशीपुर की महान जनता के स्नेह सहयोग और आशीर्वाद और मेरे पार्षदो के मिल रहे सहयोग का परिणाम है। आज के शानदार कार्यक्रम के लिए मैं पार्षदों सहित उन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करता हूं जो मेरा स्वागत कर मेरा हौसला बढ़ाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने शहर को बदलने आया हूं। केवल काम करना ही मेरा मकसद है और जिस दिन में यह महसूस करूंगा कि मैं काम नहीं कर पा रहा हूं और मेरे से कोई बेहतर काम करने वाला है तो मैं उसके लिए खुद कुर्सी छोड़ दूंगा। बस एक अनुरोध है कि मेरे ऊपर भरोसा करो मैं कहीं कोई कमी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद केवल विकास करना है। टैक्स के बोझ से जनता को परेशान करना नहीं। यही कारण है कि मेरे जो व्यापारी भाई मुझसे झगड़ा करने आए थे हकीकत पता चलने पर वह मुझे धन्यवाद देकर गए हैं। महापौर ने कहा कि काशीपुर भले ही शहर छोटा सा है मगर इसका कद इतना बड़ा कर दूंगा कि वह राष्ट्रीय पहचान कायम करेगा। उनकी इस बात से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि आज से वें अपने महापौर को विकास पुरुष कहा करेंगे क्योंकि विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी की तरह ही उन्होंने इस शहर को चमकाने और इसका नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है।
महापौर का अभिनंदन करने वालों में आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर यशपाल रावत केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव योगेश विश्नोई पंकज मदान संजीव अरोड़ा ललित अरोड़ा पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी पार्षद मयंक मेहता सीमा सागर अनिल कुमार शाह आलम गुंजन प्रजापति दीपा पाठक सरफराज सैफी सतीश कुमार ममता कुमारी घनश्याम सैनी अशोक सैनी प्रिंस बाली श्रीमती बीना नेगी इस कार्यक्रम के शिल्पी प्रकाश नेगी संदीप सिंह मोनू रवि पाल सुरेश सैनी पार्षद पति खालिद हुसैन हनीफ गुड्डू मोहम्मद आरिफ मोहम्मद सादिक नौशाद हुसैन आरिफ सैफी ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी ग्राम प्रधान शौर्य दत्त लखेडा कमलेश कुमार उदय राज सिंह सतीश कुमार यश चौधरी अजय नन्हे गहरा डॉ सतीश अरोड़ा पूर्व सैनिक दिलाबर सिंह अरविंद सिंह रावत कैप्टन जगत सिंह कुंदन सिंह भगवती प्रसाद आनंद सिंह मोहन सिंह अटवाल महावीर सिंह नेगी नायक के एन जोशी खेम सिंह पालीवाल सूबेदार मेजर तुलाराम उप्रेती मोहन सिंह सितारगंज से आए पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी पूर्व पार्षद दीपचंद जोशी आरबी सिंह अजय कुमार रामकुमार देवभूमि कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे जिन्होंने महापौर को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद संजय शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *