राशन डीलरों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
उत्तराखण्ड
17 अप्रैल 2025
राशन डीलरों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
काशीपुर। राशन डीलरों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए सीएम को संबोधित एक मांग पत्र एसडीएम कार्यालय में सौंपा है। बुध्वार को ऑल इंडिया पफेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडेरशन की काशीपुर शाखा ने एसडीएम के माध्यम से एक मांग पत्र सीएम को भेजा। जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के 13 जिलों में से सिपर्फ दो जिलों ऊधम सिंह नगर व हरिद्वार में नई ई-पॉश मशीन के द्वारा खाद्यान वितरण के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि उन्हें पहले से सूचना प्राप्त नहीं थी कि ई-पॉश मशीन से अप्रैल 2025 से वितरण कराया जाएगा। कहा कि पुरानी व्यवस्था को अप्रैल से शासन द्वारा बंद होने के कारण आज तक राशन वितरण नहीं हो पाया है। उनकी मांग है कि ई-पॉश मशीन से राशन वितरण में अन्य जिलों की तरह उन्हें भी जून 2025 तक का समय दिया जाए, ताकि सुचारू रूप से राशन वितरण कर पाए। साथ ही कोरोना काल का बकाया और अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक का कमीशन रूप भुगतान नहीं किया जा सका है। जिसका भुगतान हर माह की एक तारीख को बैंक खातों में जमा कराने की मांग की। साथ ही ई-पॉश मशीन का प्रशिक्षण देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में तेजवीर सिंह चौहान, सार्थक अग्रवाल, माजिद अली, रितेश अग्रवाल, हरीश जोशी समेत अन्य राशन डीलर शामिल रहे।