उत्तराखंड

रामलीला मनोरंजन का साधन नहीं राम राज्य के आदर्शों की झलक है – दीपक बाली

उत्तराखण्ड
19 सितम्बर 2025
रामलीला मनोरंजन का साधन नहीं राम राज्य के आदर्शों की झलक है – दीपक बाली
काशीपुर। नगर में सौ से अधिक वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होने वाली पायते वाली रामलीला का शुभारंभ बीती रात वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर दीपक बाली विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, कांग्रेस नेत्री इंदुमान और अलका पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंचन की शुरुआत फीता काटकर की गई।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल समेत समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि रामराज्य की उस आदर्श झलक का मंचन है जो हमारे संस्कारों में गहराई से समाया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी रामलीला का प्रत्यक्ष अनुभव कराना जरूरी है ताकि वे इसके आदर्शों से जुड़ सकें अतरू हम सभी लोग अपने-अपने परिवारों के साथ कम से कम दो-चार बार तो आकर रामलीला मंचन देखें ताकि हमारे बच्चों में भी अच्छे संस्कार आए। महापौर ने कमेटी को रामलीला मंचन को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला का अर्थ भगवान राम के जीवन से जुड़ी शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना है। कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत भगवान राम की जीवनी हमें सही और गलत का ज्ञान कराती है और यही संदेश इस मंचन की सबसे बड़ी विशेषता है। शुभारंभ अवसर पर , खिलेंद्र चौधरी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, प्रबंधक महेश अग्रवाल, राजेंद्र मल्होत्रा, विकास पंडा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, चौधरी समरपाल सिंह, अलका पाल, श्रीमती इंदुमान, रामलीला कमेटी के उप मंत्री मनोज अग्रवाल, विमल गुड़िया, अजय अग्रवाल, जितेंद्र सरस्वती, संदीप सहगल, बबली बजाज, मुकेश शर्मा, जसपाल जस्सी, सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी, शरद अग्रवाल, हरीश एडवोकेट, चौधरी विजय सिंह, मनोज अग्रवाल, पंकज मित्तल, सतीश शर्मा, शिवम अग्रवाल मदन ठाकुर, विवेक अग्रवाल एडवोकेट, सर्वेश शर्मा शशि, अशोक पैगिया, ईश्वर चंद्र गुप्ता गुरविंदर सिंह चंडोक, राजीव अरोरा बच्चू सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजा अर्चना पंडित श्री राघवेंद्र नागर ने कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *