रामनगर रेलवे स्टेशन का हुआ सौंदर्यीकरण, पर्यटकों के स्वागत के लिए रामनगर रेलवे स्टेशन पर हाथी और बाघ की भव्य प्रतिमाएं लगायी
उत्तराखण्ड
27 मार्च 2025
रामनगर रेलवे स्टेशन का हुआ सौंदर्यीकरण, पर्यटकों के स्वागत के लिए रामनगर रेलवे स्टेशन पर हाथी और बाघ की भव्य प्रतिमाएं लगायी
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आ रहे पर्यटकों के स्वागत के लिए रामनगर रेलवे स्टेशन पर हाथी और बाघ की भव्य प्रतिमाएं लगायी है ऐसे में ट्रेन से उतरते ही पर्यटकों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झलक देखने को मिल जाएगी. इस पहल का उद्देश्य पर्यटकों को ये एहसास कराना है कि वो एक वन्यजीवों के स्वर्ग में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, रामनगर रेलवे स्टेशन पर यह प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
दरअसल, समृद्ध भारत स्टेशन योजना के तहत रामनगर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया गया है. इस कायाकल्प के बाद रेलवे स्टेशन खास नजर आ रहा है. जहां पर्यटक ट्रेन से उतरते ही जंगल के राजा बाघ और विशाल हाथियों की प्रतिमाओं को देखकर रोमांच से भर जाते हैं. प्रतिमाओं की वजह से स्टेशन के बाहर का नजारा अब और भी मनमोहक लगने लगा है.
रामनगर स्टेशन अधीक्षक राजकुमार वर्णवाल ने बताया कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को यहां की विशेषता से रूबरू कराना है. अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. ताकि, देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को स्थानीय पहचान दी जाए. रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार है. यहां बाघ एवं हाथी की मूर्तियां लगाकर इसे और खास बनाया गया है.