उत्तराखंड

रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा, एक युवक टंकी पर चढ़ा

उत्तराखण्ड
20 जुलाई 2025
रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा, एक युवक टंकी पर चढ़ा
रामनगर। पुश्तैनी जमीन के विवाद में रामनगर में एक युवक शोले का वीरू बन बैठा. युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी. जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला संभाला.

बता दें नैनीताल जिले के रामनगर के नंदपुर गांव में देर शाम पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने लगा. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. न्याय न मिलने से हताश युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से युवक को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा गया.

पानी की टंकी पर चढ़े युवक की पहचान भरत सैनी के रूप में हुई है. भरत के भाई पवन सैनी ने बताया कि यह विवाद केवल सिंह और मानसिंह नामक दो भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर है. उसका आरोप है कि उनके हिस्से की आधी से ज्यादा जमीन धोखे से बेच दी गई. अब उसी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. पवन का कहना है कि स्टे ऑर्डर के बावजूद जमीन की बिक्री की गई. जब उन्होंने दाखिल खारिज में आपत्ति जताई तो उन पर दबाव डाला गया. धमकियां तक दी गईं.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि रामनगर तहसील में इन लोगों द्वारा उनके ओरिजिनल दस्तावेज छीने गए. जब वे उन्हें लेकर जमीन पर पहुंचे, तो पुलिस ने भी धमकाया. परिवार का आरोप है कि पूर्व प्रधान और रामनगर के एक प्रॉपर्टी डीलर उनके जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. पुलिस के साथ मिलीभगत कर रहे हैं. भरत के पिता केवल चंद ने बताया कि जमीन उनके दादा की पुश्तैनी थी, जो दोनों भाइयों के नाम होनी थी. उनके भाई मानसिंह ने अवैध तरीके से पूरी जमीन बेच दी. अब वो कानूनी विवाद का हिस्सा है.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया भरत नामक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारा गया. दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है. मामला राजस्व से जुड़ा है इसलिए कानून के तहत रेवेन्यू विभाग के साथ मिलकर जरूरी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा मामले में सभी पक्षों को सुना जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *