रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन
उत्तराखण्ड
12 नवम्बर 2025
रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं युवराज सिंह फाउंडेशन के संयोजन में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत अभियान के तहत छात्राओं एवं महिला कार्मिकों को स्तन कैंसर के लक्षण, बचाव एवं समय पर जांच के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर आज महिलाओं में तेजी से बढ़ती हुई बीमारी है, इसलिए इसके प्रति सजग रहना और प्रारंभिक अवस्था में जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर स्तन रोग विशेषज्ञ डॉ.पूजा जोशी ने लैब टेक्नीशियन पद हेतु अहर्ता एवं नियुक्ति की प्रक्रिया और इसका महत्व बताया जिससे छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। विशेषज्ञ डॉ.रीतिका सिंह ने स्तन कैंसर के कारण, लक्षण, उपचार एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी से बचाव संभव है। गृहविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.लोतिका अमित ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, प्रो.अनुमिता अग्रवाल, प्रो.अनीता जोशी, डॉ.अलका, डॉ. कृष्णा भारती, डॉ.कुसुम गुप्ता, डॉ.रीमा प्रियदर्शी, डॉ.शिप्रा पंत,डॉ.ममता भदोला तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।


