रामनगर के सभी बैंककर्मियों ने एसबीआई रामनगर के बाहर किया प्रदर्शन
उत्तराखण्ड
31 दिसम्बर 2025
रामनगर के सभी बैंककर्मियों ने एसबीआई रामनगर के बाहर किया प्रदर्शन
रामनगर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों में पांच दिन के कार्यदिवस की मांग के लिए रामनगर के सभी बैंककर्मियों ने एसबीआई रामनगर के बाहर प्रदर्शन किया। सभा में यूनियन नेता हेम आर्य ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर और कई वित्तीय संस्थानों में पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था है, परंतु यह व्यवस्था बैंकों में सरकार लागू नहीं कर रही है। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने भी इसकी सहमति सरकार को भेज दी है। सरकार की हठधर्मिता के कारण कार्मिकों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। इस मौके पर विजय जोशी, यश अग्रवाल, विनोद रावत, मानसिंह रावत, विनय भाष्कर, आशीष, ललित जलाल मौजूद रहे।


