रामनगर का पन्याली नाला उफान पर, एक बाइक सवार बाल-बाल बहने से बचा
उत्तराखण्ड
5 अगस्त 2025
रामनगर का पन्याली नाला उफान पर, एक बाइक सवार बाल-बाल बहने से बचा
रामनगर। उत्तराखंड में मानसून की बौछार कहर बनकर बरस रही है. तमाम नदी नाले उफनाए हुए हैं तो सड़कें बंद हैं. रामनगर में भी पन्याली नाला उफान आ गया. एक बाइक सवार बाल-बाल बहने से बच गया, लेकिन इसके बाद भी लोग खतरे से खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आपको बता दें कि रामनगर के पन्याली नाले को पार करने के चक्कर में एक बाइक सवार की जान हलक में आ गई. बाइक सवार मटमैले पानी की धार में फिसल गया. ऐसे में वो किसी तरह खुद को संभालने में तो सफल रहा, लेकिन यह नजारा किसी भी बड़ी अनहोनी की चेतावनी से कम नहीं था.
नाले का बहाव इतना तेज था कि जरा सी चूक बाइक सवार को पानी के साथ बहा ले जा सकती थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पन्याली नाला हर मानसून में उफान पर आ जाता है. ऐसे में इसके आसपास से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता, फिर भी लोग जल्दबाजी और लापरवाही के चलते ऐसे जोखिम भरे रास्तों से निकलने की कोशिश करते हैं.
कई बार पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं और न ही लोगों की सोच में कोई बदलाव आया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को इस नाले पर अस्थायी पुल या वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि, बरसात के समय लोगों को जान जोखिम में डालने की जरूरत न पड़े.


