राज्य के सभी बार एसोसिएशनों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक
उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2025
राज्य के सभी बार एसोसिएशनों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक
नैनीताल। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बार काउंसिल आफ इंडिया तथा उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव 31 मार्च 2026 से पहले होने हैं। बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को बार काउंसिल के चुनाव संपन्न होने तक राज्य की समस्त बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं कराए जाने को अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया है। इस आधार पर उत्तराखंड बार काउंसिल ने भी राज्य की समस्त बार एसोसिएशनों के चुनाव फिलहाल स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश गुप्ता की ओर से प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशनों को पत्र भेजकर कहा है कि बार काउंसिल के चुनाव 31 मार्च से पहले होने हैं। बार काउंसिल के चुनाव सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए समस्त बार एसोसिएशन में प्रस्तावित या आगामी चुनावों को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए। नए चुनाव अधिसूचित न किए जाएं। साथ में यथास्थिति में कार्यकारिणी का संचालन करना सुनिश्चित करे। बार एसोसिएशनों से इस संबंध में अनुपालन प्रतिवेदन उत्तराखंड बार काउंसिल को प्रेषित करने की अपेक्षा की गई है।


