रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से सजे बाजार में स्टॉल
उत्तराखण्ड
29 जुलाई 2025
रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से सजे बाजार में स्टॉल
काशीपुर। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक नौ अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में मेन बाजार, सब्जी मण्डी, नगर पालिका रोड के बाजारों में स्टॉल पर रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां सजी हुईं हैं।
रक्षाबंधन की खरीदारी करने बहनें बाजार पहुंच रही हैं। ऐसे में दुकानों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी मिल रही है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर में कई राखियां उपलब्ध हैं। इनमें डोरेमॉन, छोटा भीम के अलावा लाइटिंग वाली राखियां भी शामिल हैं। वहीं बड़े भाइयों के लिए धागे वाली राखी, चंदन राखी समेत कई रंगों और डिजाइनों में राखी उपलब्ध हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घरों में ही राखियां तैयार कर रही हैं। कुछ महिलाओं ने नगर निगम परिसर में स्टॉल भी लगाए हैं जबकि कुछ महिलाएं घरों से राखियों की बिक्री कर रही हैं। समूह की महिलाओं ने बताया कि उनकी दुकान में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी हैं।
बताया कि अभी केवल वे युवतियां और महिलाएं ही राखी खरीद रही हैं जिन्हें कूरियर व डाक से दूसरे शहरों में राखी भेजनी है। बताया अभी दिनभर में दो-तीन ग्राहक ही आ रहे हैं।
वहीं डाकघर में एक बुकिंग काउन्टर होने के कारण लम्बी लाइन लग रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाक से राखी भेजने वाले ग्राहक का कहना है कि डाकघर विभाग को राखी बुकिंग के लिए अतिरिक्त काउन्टर लगाने चाहिए।