युवती द्वारा एक व्यक्ति पर लगाया कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप
उत्तराखण्ड
7 दिसम्बर 2023
युवती द्वारा एक व्यक्ति पर लगाया कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप
काशीपुर। नगर में एक युवती द्वारा एक व्यक्ति पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक सम्बन्ध का आरोप लगाया तहरीर के अनुसार एक युवती निवासी मौहल्ला सिंघान काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने बताया कि दो साल पहले प्रार्थिनी के मोबाईल नम्बर पर आरिफ खान पुत्र हनीफ खान निवासी मौहल्ला विजयनगर नई बस्ती काशीपुर का फोन आया और प्रार्थिनी से कहा कि मेरा मेडिकल स्टोर है और मुझे अपने मेडिकल के लिये लोन लेना है जिसके सम्बन्ध में आपसे बात करनी है। प्रार्थिनी ने लोन से सम्बन्धित कागजातों के बारे में आरिफ खान पुत्र हनीफ खान को बता दिया। कुछ समय बाद आरिफ खान पुत्र हनीफ खान प्रार्थिनी का रास्ते में पीछा करते हैं और कहते हैं कि में आपको पसन्त करता हूँ और आपसे फ्रेन्डशिप करना चाहता हूँ। प्रार्थिनी ने आरिफ खान पुत्र हनीफ खान से मना किया परन्तु आरिफ खान उपरोक्त प्रार्थिनी का पीछा करने लगे। इसके उपरान्त आरिफ खान द्वारा प्रार्थिनी को फोन करने लगे। कुछ समय बाद प्रार्थिनी और आरिफ खान पुत्र हनीफ खान में फ्रेन्डशिप हो गयी। आरिफ खान पुत्र हनीफ खान द्वारा प्रार्थिनी से शादी के लिये कहने लगे। प्रार्थिनी तथा आरिफ खान का रेस्टोरेन्ट में मिलना-जुलना होने लगा। आरिफ खान उपरोक्त द्वारा अपने घर में बोलकर बुलाया कि मेरी तबियत खराब है जब प्रार्थिनी आरिफ खान को देखने घर गई तो प्रार्थिनी को कोल्डड्रिक पिलाई, कोल्डड्रिंक पीने के बाद प्रार्थिनी को चक्कर आने लगे जिसके बाद प्रार्थिनी बेहोशी हालत में हो गयी, प्रार्थिनी के साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाये। प्रार्थिनी ने आरिफ खान उपरोक्त से शादी के लिये कहा तो आरिफ खान ने कहा मैं बहुत जल्द तुमसे शादी करूंगा, और इसके बाद भी प्रार्थिनी से कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। कुछ समय बाद प्रार्थिनी ने आरिफ खान उपरोक्त से शादी के लिये कहा तो अपने परिवार के बारे में बता कर टाल दिया कि मैं पहले अपने घरवालों को शादी के लिये मनातूं उसके उपरान्त हम शादी कर लेंगे। कुछ समय बाद प्रार्थिनी ने पुनः शादी के लिये कहा तो आरिफ खान उपरोक्त द्वारा प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करने लगे और कहने लगे कि तूने हमारे रिलेशनशिप के बारे में किसी को भी बताया तो मुझसे बुरा कोई नही होगा और में तुम्हारे फोटो फेसबुक पर शेयर कर दूंगा। प्रार्थिनी डर गयी और आरिफ खान उपरोक्त से रो-रो कर कहने लगी तुमने तो मुझसे शादी करने के लिये कहा था इस पर आरिफ खान उपरोक्त कहने लगे कि मेरे ऊपर भरोसा रखो मैं जरूर तुमसे शादी करूंगा। कुछ दिन बाद प्रार्थिनी के पास आरिफ खान उपरोक्त का फोन आता है और प्रार्थिनी से मिलने के लिये कहते है। आरिफ खान उपरोक्त द्वारा प्रार्थिनी को दिनांक 22.11.2023 को चन्द्रावती कॉलेज के सामने रैंड स्टार रेस्टोरेंट में बुलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसके बाद दिनांक 27.11.2023 को दीवान रेजीडेन्सी रेस्टोरेन्ट पीरूमदारा में स्थित है, जहां प्रार्थिनी आरिफ खान उपरोक्त से बात को सुलझाने के लिये मिलने गई तो रेस्टोरेन्ट में न बैठकर प्रार्थिनी के आने से पहले ही सी रेस्टोरेन्ट में रूम बुक किया उस दिन भी प्रार्थिनी के साथ आरिफ खान उपरोक्त ने शरीरिक सम्बन्ध बनाये और प्रार्थिनी को शादी के लिये ये बोलकर मना किया कि मेरा रिश्ता कही और तय हो गया है मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। तू भी कही ओर शादी कर ले। महोदय आरिफ खान उपरोक्त द्वारा प्रार्थिनी से शादी का वादा करके प्रार्थिनी से शारिरिक सम्बन्ध बनाये और अब आरिफ खान द्वारा शादी करने से मना कर रहे है और प्रार्थिनी को रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकी दे रहे है तथा प्रार्थिनी को ब्लैकमेल कर रहे है। जिससे प्रार्थिनी को अत्यधिक मानसिक क्षति हो रही है। प्रार्थिनी के तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 493/506 भादवि में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।