युवती घर से बिना बताये लापता
उत्तराखण्ड
22 मार्च 2024
युवती घर से बिना बताये लापता
काशीपुर। नगर निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री कशिश निवासी कटोराताल 21.03.2024 को करीब सुबह 4 बजे बिना बताये घर से चली गयी और अब तक घर वापस नहीं आयी। प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार ने कशिश को अपने रिश्तेदारी व आस-पडोस में तलाश किया गया। परन्तु कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।