उत्तराखंड

मैच मेें ऑनलाइन सट्टा चलाते पांच गिरफ्तार

उत्तराखण्ड
10 मार्च 2024
मैच मेें ऑनलाइन सट्टा चलाते पांच गिरफ्तार
हल्द्वानी। हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में ऑनलाइन मैच का सट्टा चल रहा था, जिसके विरुद्ध नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि मंगल पड़ाव क्षेत्र में 15 लाख की नगदी और 11 मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रु नगद एवं 06 मोबाइल फोन भिन्न कम्पनी एक ब्राउन लैदर बैग के अन्दर 03 अदद सट्टा रजिस्टर 03 अदद पैन, 01 कैलकुलेटर बरामद होना। (सट्टा सरगना), अभिषेक अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सतीष कलौनी हीरानगर चे हल्द्वानी के कब्जे से कुल 50000 / रु नकद एवं एक मोबाइल फोन फोन एक अदद बैग के अन्दर 01 अदद एसीईआर कम्पनी का लैपटॉप व चार्जर बरामद होना।, मौ० कामिल उम्र-40 वर्ष, निवासी ला0न0 18 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा वर्ष के कब्जे से कुल 250000 / रुपये नकद व एक अदद मोबाइल फोन बरामद होना, विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी गली न० 9 रामपुर रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 230000/ रु नकद एवं 02 मोबाइल फोन बरामद होना, रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से कुल 170000 / रु नकद एवं एक मोबाइल फोन बरामद होना। कुल बरामदगी- अभियुक्त गणों के कब्जे से 15 लाख (15,01,640/-) रु नकदी, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलैटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन बरामद होना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *