मुरादाबाद हवाई अड्डे को मिला लाइसेंस का तोहफा शीघ्र ही होगा लोकापर्ण
उत्तर प्रदेश
31 दिसम्बर 2023
मुरादाबाद हवाई अड्डे को मिला लाइसेंस का तोहफा शीघ्र ही होगा लोकापर्ण
मुरादाबाद। साल 2023 मुरादाबाद को हवाई अड्डे के लाइसेंस का तोहफा देकर जा रहा है। वहीं आने वाला साल उड़ान की उम्मीदें लेकर आ रहा है। हवाई पट्टी से हवाई अड्डा बनने तक का सफर 10 साल में पूरा हुआ। इसके बाद 3 साल का इंतजार लगा, लाइसेंस पाने में। डीजीसीए की ओर से बताई गईं तमाम खामियों को दूर करने के बाद आखिरकार नवंबर 2023 में हवाई अड्डे को उड़ान के लिए लाइसेंस मिल गया।
मध्य जनवरी 2024 तक यहां से लोकार्पण की तारीख भी घोषित हो जाएगी। अपने शहर से 19 सीटर विमान में लोग लखनऊ व कानपुर की यात्रा कर सकेंगे। उससे भी सुविधाजनक यह रहेगा की हवाई सफर ट्रेन जितने किराये में हो सकेगा। एक दशक पहले मुरादाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान की मांग थी।
क्योंकि सड़क मार्ग अच्छा न होने के कारण विदेशी ग्राहक पीतलनगरी की फैक्टरियों में आकर उत्पाद नहीं देख पाते थे। यहां के निर्यातकों को दिल्ली या मुंबई जाकर अपने उत्पाद दिखाने पड़ते थे। अब चूंकि हाईवे सिक्स लेन हो गया है। मुरादाबाद से दिल्ली तक का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाता है।
इसलिए दिल्ली के बजाय लखनऊ व कानपुर को वायु मार्ग से जोड़ा गया है।अब तक बस से लखनऊ जाने में सात घंटे व ट्रेन से सफर करने में साढ़े पांच घंटे लगते हैं। हवाई जहाज से यह सफर एक घंटे में पूरा हो जाएगा। इसी तरह कानपुर के लिए भी एक से सवा घंटा लगेगा।