मुख्यमंत्री धामी ने की पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रंम में शिरकत
उत्तराखण्ड
6 नवम्बर 2025
मुख्यमंत्री धामी ने की पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रंम में शिरकत
देहरादून। सीएम धामी ने .पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रंम में शिरकत की इस दौरान सीएम धामी को उनके पिता जी का चित्र भेंट किया गया. जिसके बाद सीएम धामी भावुक हो गये. इसके बाद सीएम धामी ने सभी वीर सैनिकों को नमन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम धामी ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का अभिनंदन किया. साथ ही उन्होंने शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हल्द्वानी पूर्व सैनिक सम्मेलन में सीएम धामी ने कहा ष्मैंने बचपन से सेना की वर्दी में बसने वाले अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को देखा है. मैंने देखा है कि एक शहीद की माँ अपने वीर बेटे के बलिदान पर दर्द के साथ गर्व भी महसूस करती है
सीएम धामी ने कहा एक सैनिक की शहादत का कोई मोल नहीं हो सकता. वह अपनी जान देकर देश की रक्षा करता है. सीएम धामी ने कहा हमने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख किया है। शहीदों का अंतिम संस्कार सम्मानजनक रूप से हो, इसके लिए ₹10 हजार की राशि का भी प्रावधान किया गया है.
उन्होंने कहा प्रदेश में शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा पर स्थित जादुंग गांव जल्द ही सैलानियों से गुलजार होगा. इसे वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय खाली कराया गया था.
हल्द्वानी में भी पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कालेज में किया गया. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की.


