Blog

मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत देहरादून में लगाया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप

उत्तराखण्ड
26 अगस्त 2024
मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत देहरादून में लगाया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप
देहरादून। विश्व फिजियोथैरेपी माह 2024 के तृतीय दिवस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा , रेडकलिफ लैबस के सहयोग से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (मैडिकल,दंत चिकित्सा एवं फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप ), नव्य भारत चौरिटेबल फिजियोथेरेपी सेंटर ,बालावाला, देहरादून में ” मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया , जिसमें पीजीआई चंडीगढ के डाक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।

कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के नाते मेजर जनरल (रिटा०) कुवंर दिग्विजय सिंह (टैड), भारतीय सेना जी द्वारा किया गया व एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की।
कैंप में डा० बिबेक आध्या ,सुपरिटेंडेंट फिजियोथेरेपिस्ट पीजीआई चंडीगढ़, डा०हर्ष कुंवर, पूर्व ईएमओ, कम्बाईंड मेडिकल अस्पताल श्रीनगर, डा० आशीष पाल, दंत चिकित्सक जी द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया व रेडकलिफ लैब द्वारा चौरिटेबल दाम पर खून की जाँच की गई ।

इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी आमजनमानस के लिए सदा निरोगी रहे यह श्री कृष्ण से प्रार्थना की।इस मौके पर ट्रस्टी देवानंद डोभाल,प्रेमा उनियाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल , प्रमिला उनियाल,सिमरन कौर ,अभिजीत उनियाल ,व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *