मां मनसा देवी जी की 51वीं भव्य विशाल शोभायात्रा की तैयारी जोरो पर
उत्तराखण्ड
17 अक्टूबर 2023
मां मनसा देवी जी की 51वीं भव्य विशाल शोभायात्रा की तैयारी जोरो पर
काशीपुर। उत्तर भारत की ऐतिहासिक मां मनसा देवी जी की 51वीं भव्य विशाल शोभायात्रा मौहल्ला लाहौरियान स्थित मंदिर प्रांगण से रविवार, 22 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01बजे से अत्यंत धूमधाम से निकाली जाएगी, जिसमें दूर-दूर से बुलाए जा रहे अखाड़े व बैण्ड आदि समेत बरेली, एटा, चंदौसी, बहजोई, जागेश्वर, मेरठ, इटावा, मुरादाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, पानीपत, बनारस, मुजफ्फरनगर,
बिजनौर व हरिद्वार से मनमोहक झांकियाँ आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगी। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण केरल की नृत्य झाँकी, एटा की झाँकी एवं बाहुबलि हनुमान जी होंगे। उक्त जानकारी देते हुए शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू ने श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि सपरिवार शोभायात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां जोरों से जारी हैं।