उत्तराखंड

महुआखेड़ागंज के एक फैक्ट्री में लगी अचानक आग

उत्तराखण्ड
8 नवम्बर 2025
महुआखेड़ागंज के एक फैक्ट्री में लगी अचानक आग
काशीपुर। महुआखेड़ागंज फेस-2 स्थित पिपलिया में शनिवार तड़के सेग इंडस्ट्रीज के रोटरी यार्ड में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना सुबह लगभग 06.40 बजे पीएफटी के माध्यम से फायर स्टेशन काशीपुर को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर यूनिट की दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं।

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि आग फैक्ट्री परिसर के रोटरी यार्ड में रखे रबड़ के कट्टों में भयंकर रूप से भड़क रही थी। आग की लपटें ऊँची उठने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर कर्मियों ने तुरंत मोटर फायर इंजन से दो होज लाइन फैलाकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक प्रयासों से आग की तीव्रता कम की गई, परंतु पानी समाप्त होने पर दूसरे फायर टेंडर को जोड़ा गया और लगातार पंपिंग कर घंटों की मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।सौभाग्यवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि फैक्ट्री के कुछ हिस्सों में रखे रबड़ के सामान जलकर राख हो गए।

फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन खीमानंद, लीडिंग फायरमैन बिजेंद्र सिंह, चालक सुमित पवार, चालक सोमबीर पवार, फायरमैन प्रकाश चंद, अर्जुन सिंह, भुवन कुमार, महिला फायरमैन नीतू नाथ, भावना, पंकज कुमार, राधिका, सीता, ज्योति और नमिता सहित पूरी टीम ने उत्कृष्ट समन्वय और साहस का परिचय दिया।

फायर स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई करने से एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना टल गई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *