महिला शक्ति ने किया विकास की राजनीति को चुनने का आह्वान
उत्तराखण्ड
11 जनवरी 2025
कांग्रेस की महिला शक्ति ने किया विकास की राजनीति को चुनने का आह्वान
काशीपुर। नगर में कांग्रेस की महिला शक्ति ने अपने दृढ़संकल्प का परिचय देते हुए वार्ड संख्या 1 रम्पुरा नीझडा, कृष्णा कॉलोनी, सावन विहार कॉलोनी, साकेत नगर, बैंक कॉलोनी में जनसंपर्क कर सभी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल पक्ष में मतदान करने एवं काशीपुर से भ्रष्टाचार व डर की राजनीति को दूर कर विकास की राजनीति को चुनने का आह्वान किया।